अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा शुक्रवार को सीमावर्ती गांव में मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया ।
24 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन सीमा चौकी डगमारा के बालू गांव में किया गया । शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवेंद्र मनी झा, राज्य सरकार, श्रावस्ती की निगरानी में 34 लाभार्थियों के 208 पशुओं का इलाज किया गया।
इस शिविर के दौरान पशुपालकों को पशुओं में होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी गई तथा पशुओं की सही देख रेख करने के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के पशु चिकित्सालय विभाग के अधिकारी, जवान एवं ग्राम के नागरिक मौजूद रहे। साथ ही 9 वीं वाहिनीं द्वारा सीमा चौकी पोटली नाका के बरहवा गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.के. थोड़े कमांडेंट (मेडिकल ) द्वारा सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियो के बारे में बताया गया । साथ ही नि:शुल्क परीक्षण तथा दवा वितरण किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ