अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर सहित पूरे देश में ख्याति प्राप्त बलरामपुर स्टेट के वर्तमान महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह के घर रविवार की प्रातः पुत्री रत्न के रूप में राजकुमारी ने जन्म लिया है । राज परिवार में नए सदस्य के आगमन पर खुशी का माहौल व्याप्त है।
बलरामपुर स्टेट के मैनेजर सलाहकार बीके सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को प्रातः काल बलरामपुर राजपरिवार के महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह के धर्मपत्नी महारानी महालक्ष्मी को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है । महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिह के पिता स्व० महाराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह का स्वर्गवास विगत कुछ वर्ष पहले हो चुका है। राजपरिवार के वर्तमान महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह का शुभ विवाह पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान के राजघराना अमर कोट में वर्ष 2008 मे हुआ था। पुत्री के जन्म से राज परिवार सहित शुभचिंतकों में खुशी का माहौल ब्याप्त है । पुत्री रत्न जन्म के बाद से ही बधाइयां प्राप्त हो रही हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ