अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर समग्र विकास संस्थान द्वारा श्री राम इंटर कॉलेज बसंतपुर में पढ़े युवा, बढ़े युवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
12 जनवरी को श्री राम इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र हित में सनातन संस्कृति को अपनाकर भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेने को कहा । कार्यक्रम में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दिव्या श्रीवास्तव प्रथम, रीता देवी द्वितीय, सरिता तथा नंदिता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। विवेकानंद जी के जीवनी से संबंधित हिंदी भाषण प्रतियोगिता में सरिता पाण्डेय प्रथम, दिव्या श्रीवास्तव द्वितीय एवं मोनिका वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।साथ ही अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में मोहित जायसवाल प्रथम, विनोद यादव द्वितीय व अखंड दीप शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे । कार्यक्रम के आयोजक नीलमणि शुक्ल संरक्षक समग्र विकास संस्थान ने कहा कि आज के युवाओं को विवेकानंद जी के जीवनी से कुछ सीखना चाहिए, जिन्होंने वैश्विक पटल पर भारतीय संस्कृति का परचम लहराया । उन्होंने कहा कि आज का अधिकांश युवा पश्चिमी संस्कृति को स्वीकार करके नित नए समस्याओं से जूझ रहा है । हमारा जीवन लक्ष्य स्व केंद्रित न होकर समाज और राष्ट्र केंद्रित होना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शाखा प्रबंधक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक श्री चन्द्र मणि शुक्ल ने किया । कार्यक्रम में शैलेंद्र जी सह जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलरामपुर, राधे श्याम वर्मा जिलाध्यक्ष एन एम ओ बलरामपुर, उमाकांत तिवारी, प्रधानाचार्य देवी शंकर मिश्र, जय जय राम तिवारी, शुभम, रामकुमार वर्मा, पूजा शुक्ला, सिम्पाली श्रीवास्तव, प्रिया शुक्ला व बिंदुमती पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ