अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में शनिवार को जेनस इनीशिएटिव्स की ओर से स्कॉलरशिप वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे, वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ आयोजक डॉक्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन एवं मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
4 जनवरी को एमएलके पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में जेनस इनीशिएटिव्स द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति वितरण एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हृदय रोग विशेषज्ञ जेनस इनीशिएटिव्स के संस्थापक डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ चरक हार्ट इंस्टिट्यूट लखनऊ ने कहा कि दुनिया में जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करता है सफलता उसी का कदम चूमती है।
उनका मानना है कि मध्यम वर्गीय परिवार या गरीब परिवारों के लिए एक अच्छे स्कूल में पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है यह छात्रवृत्ति उन जरूरतमंद बच्चों को दी जाती है जो पढ़ने में अच्छे एवं कमजोर वर्ग से आते हैं पैसों की कमी से प्रतिभावान छात्रों की पढ़ाई नहीं रुकेगी संस्था द्वारा 12वीं पास छात्रों को ₹12000 सालाना स्कॉलरशिप दिया जाता है इसी अंतर्गत आज बलरामपुर के एम एल के डिग्री कॉलेज बलरामपुर में छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए कही गई ।
2 नए 8 पुराने बच्चों को छात्रवृत्ति दी। मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना कि वे अपने आगे की पढ़ाई और बेहतर ढंग से कर सके। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि कठोर परिश्रम एवं कड़ी मेहनत मनुष्य का असली धन होता है। बिना कठिन परिश्रम के सफलता पाना असंभव है।
बच्चे इस स्कॉलरशिप के महत्व को समझें और अच्छी पढ़ाई कर उच्च पद पर अग्रसर हो आगे चलकर वह भी ऐसे किसी की जरूरतमंद की हेल्प करें । डा राजीव रंजन ने कहा की इस दुनिया में जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करता है सफलता उसी का कदम चूमती है। सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है। प्राचार्य प्रो पाण्डेय ने कहा कि कठिन परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को डॉ पंकज श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । संस्था को सहयोग देने वालों को डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ देवेश श्रीवास्तव, डॉ राजीव रंजन, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ,डॉ अब्दुल कय्यूम, डा राकेश चंद्र, डॉ एमपी तिवारी, अखिलेश्वर तिवारी, अविनाश पांडेय, वेद प्रकाश मिश्रा, अमरजीत सिंह, परितोष सिन्हा सहित अन्य कई लोगों को सम्मानित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ