अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर आये उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सतेन्द्र जी ने को परिचय सम्मेलन में प्रदेश सरकार की नीतियों की जानकारी दी।
बलरामपुर नगर के टेढ़ी बाजार निवासी आनंद कुमार चौहान पुत्र मन्नू लाल चौहान के आवास पर 22 जनवरी की देर शाम को एक निजी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदस्य उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग सतेन्द्र ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह परम सौभाग्य है कि आज मुझे रामलला विराजमान के प्रथम वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है । इस दौरान आयोजित परिचय सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की विधिवत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के तहत, छात्रवृत्ति, ऋण, कौशल विकास, और स्वरोज़गार जैसे कई तरह के लाभ मिलते हैं। जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। समस्त समस्याओं को समाधान करने का एक मात्र हथियार शिक्षा है। युवाओं को इस हथियार का सही उपयोग करते हुए स्वयं व समाज के हित में कार्य करना चाहिए। सम्मेलन के संयोजक आनंद कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि श्री सतेन्द्र जी को बुके,स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। मन्नू लाल चौहान ने मुख्य अतिथि श्री सतेन्द्र जी सहित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सतेन्द्र जी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित हनुमान चालीसा पाठ व आरती में सम्मिलित हुए। हनुमान चालीसा का पाठ डॉ मनोज कुमार, हर्षिता, मानसी , शिवम, उदित, आदित्य, मानस, देवांश, विनायक व साक्षी ने किया। इस अवसर पर डॉ राजकुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, घनश्याम चौहान, पवन कुमार, विजय कुमार, हर्ष चौहान व उज्ज्वल सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ