अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी द्वारा शुक्रवार को सीमा क्षेत्र की मातृ शक्ति के कौशल संवर्धन हेतु ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला व बल के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय द्वारा किया गया ।
31 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी खांगरानाका के बनकटवा गांव के स्थानीय युवा महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन कोर्स की औपचारिक शुरुआत की गई । कार्यक्रम की अवधि कुल 15 दिनों की है, जिसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि की 30 युवा महिलाओं को शामिल किया गया है । भारत-नेपाल सीमा से सटे बनकटवा खुर्द पंचायत भवन, तिकुलीगढ में कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक ( तुलसीपुर) तथा कमांडेंट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं मंच पर उपस्थित सभी सम्मानित लोगों का स्वागत किया । कमांडेंट 09 वी वाहिनी मनोरंजन कुमार पांडेय ने बताया कि सीमा क्षेत्र में नवी वाहिनी द्वारा केंद्र सरकार के सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराये जाते हैं । उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सीमावर्ती क्षेत्रों में उपयोगिता एवं उद्देश्यों के बारे में सभी को बताया । कमांडेंट ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाएं कौशल विकास प्राप्त कर स्वरोजगार द्वारा आर्थिक उपार्जन करेंगीं और खुद को आत्मनिर्भर बनायेंगी | विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने प्रशिक्षुओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन की दिशा देना है । इस दौरान नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के रवि प्रताप वर्मा (उप कमांडेंट), निरीक्षक संजय कुमार वर्मा, निरीक्षक सुभाष चंद राय, शत्रुघ्न लाल (रेंजर बनकटवा), संजय (अध्यापक, स्थानीय विद्यालय), संजय (संयोजक प्रेरणा फाउंडेशन), कल्लू राम (ग्राम प्रधान, बनकटवा ग्राम) सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ