Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...चंद रुपयों के लिए कर दी वृद्ध की हत्या



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की ललिया पुलिस ने 12 घंटे के अंदर लूट तथा हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । खुलासा में यह बात सामने आई है कि महज कुछ पैसों के कारण आरोपी ने वृद्ध महिला की हत्या कर दी ।


पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 3 जनवरी को बताया कि 02 जनवरी 2025 को पीड़ित तिर्रे पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम मटियरिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना ललिया पर इस सूचना दिया कि मेरी मां लीलावती उम्र करीब 63 वर्ष, जो दिनांक 01 जनवरी 2025 को शाम करीब चार बजे लकड़ी बीनने खेत की तरफ गयी थी । शाम तक घर नही पहुंची काफी खोजबीन करने के बाद दिनांक 02 जनवरी 2025 समय सुबह करीब 09.00 बजे प्रार्थी की माँ का शव गांव के पास राम चन्दर यादव के गन्ने के खेत में मिला है जिनके बटुए में रखे 1500 रूपये व दोनो कान के चांदी के टप्स भी गायब है और उनका हाथ रस्सी से बंधा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है और वही व्यक्ति मेरी मां के रुपये व टप्स भी गायब कर दिया है । तहरीर के आधार पर थाना ललिया पुलिस ने तत्काल अज्ञात व्यक्ति के नाम मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी ‌। उन्होंने घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु 04 टीमें गठित कर सख्त आवश्यक दिशा निर्देश दिए । निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना ललिया बृजा नन्द सिंह के नेतृत्व मे मृतका के हाथ में बंधी रस्सी के टुकड़े व अन्य मौके पर संकलित वैज्ञानिक परिस्थितिजन्य साक्ष्यों व फील्ड यूनिट द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए संदिग्ध स्थानों व व्यक्तियों की तलाशी व गहन पूछताछ एवं मृतका के हाथ में बंधी रस्सी का शेष टुकड़ा अभियुक्त की निशादेही पर उसके द्वारा अपने घर में छिपाकर रखे स्थान से बरामद होने व घटना में लूटा गया मृतका लीलावती के कान का सफेद धातु का एक जोड़ी टप्स व 1200 रूपये नकद बरामद होने एवं अभियुक्त द्वारा 300/- रूपया खर्च कर देना बताये जाने एवं अन्य महत्वपूर्ण विश्वसनीय साक्ष्य से अभियुक्त विनोद चौहान उम्र 25 वर्ष पुत्र मालिक राम निवासी ग्राम मटियरिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा ही घटना किए जाने के पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर मुखबिर खास की सूचना पर 02 जनवरी 2025 की शाम को गांव मटियरिया के बाहर श्रावस्ती जाने वाले रोड पर रामफेरन दास आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

थोड़ी सी बात और चंद पैसों के लिए की हत्या

अभियुक्त विनोद ने पूछताछ पर बताया कि मैं लोगों की खराब संगत में पड़कर शराब पीने का आदी हो गया हूं । 01 जनवरी 2025 को भी मैंने शराब पी रखी थी, शाम को करीब 4 बजे मेरे पिता जी रंगीले के खेत में गन्ने का गेड़ काटने गए थे । मैं अपने पिता जी के पास खेत में गन्ने के गेड का गट्ठर लाने के लिए अपने घर से एक जूट की रस्सी लेकर खेत जा रह था तभी मैंने देखा कि मेरे गांव की लीलावती पत्नी ननकऊ भी मेरे पीछे-पीछे लकड़ी तोड़ने जा रही थी ।रामचन्द्र के गन्ने के खेत के पास लीलावती ने मुझे पीछे से आवाज दिया और मुझे रोक कर कहा कि विनोद मेरी लकड़ी तुड़वा दो देर हो गई है, तो मैंने मना कर दिया तो लीलावती मुझसे ऊलजलूल नराज होकर अपशब्द कहने लगी और मैं भी उसकी तरफ गुस्से में पीछे मुड़कर देखा कि उसने कान में टप्स और नाक में फोफिया पहने हुए है और मुझे यह भी पता था कि उसके बटुये में कुछ पैसे रहते हैं। मुझे शराब पीने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी । मैने मौके का फायदा उठा कर लीलावती को गन्ने में गला पकड़ कर पटक कर जूट की रस्सी से लीलावती का हाथ पीछे करके बांध दिया और गन्ने के खेत मे ही गला दबाकर मार डाला, जब लीलावती मर गयी तो उसके कान का टप्स निकाल लिया और उसके बटुए में रखे 1500 रुपये भी ले लिया था। मैं एक बार पहले भी जेल जा चुका हूँ। मैंने घटना को बड़ी सफाई से किया था और कोई सबूत नहीं छोड़ा था मुझे यह बिलकुल यकीन था कि मैं इस घटना को करके निकल जाऊँगा और पकड़ा नहीं जाउंगा ।‌ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 बृजा नन्द सिंह, उ0नि0 अमित चौहान, उ0नि0 अविनाश सिंह, म0उ0नि0 दिव्या सिंह, हे0कां0 अशोक कुमार, हे0कां0 संजीत कुमार यादव, हे0कां0 हरिश्चन्द्र मिश्रा, हे0कां0 अरबिन्द कुमार, हे0कां0 चन्द्रशेखर तथा कां लखबिन्दर सिंह शामिल थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे