अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित आदर्शनगर पालिका परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मंगलवार को झारखंडी सरोवर घाट के सौंदरीकरण,वॉकिंग पथ व हॉल निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने 28 जनवरी को बताया कि अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने प्राचीन झारखंडी सरोवर में घाट वाकिंग पथ एवं विश्रामालय निर्माण का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । उन्होंने अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य, जे.ई. सिविल अविनाश यादव को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कार्य समय से कराने का निर्देशित किया। अवसर पर राघवेन्द्र कांत सिंह मंटू (सभासद), अरविंद सिंह व विपिन यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।