अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय स्थित एलबीएस डिग्री कॉलेज के ललिता सभागार में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के तहत बालिका दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
24 जनवरी को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आयोजक महाविद्यालय के बीएड विभाग में सहायक प्रवक्ता डॉ चमन कौर ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें हर क्षेत्र में अवसर प्रदान करना है । यह दिन समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है । उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की बालिका दिवस की थीम 'भविष्य के लिए बालिकाओं को का दृष्टिकोण, था, जिसका उद्देश्य लड़कियों की आवाज की शक्ति और भविष्य के लिए दृष्टि से प्रेरित तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता और सतत आशा दोनों के व्यक्त करता है ।
राष्ट्रीय बालिका दिवस वर्ष 2025 की थीम है 'सुनहरे भविष्य के लिए बच्चों का सशक्तिकरण, यह दिन बालिकाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसरों पर जोर देता है । यह लैंगिक समानता की वकालत करता है, भेदभाव को चुनौती देता है और सहायक नीतियों का आह्वान करता है । शिक्षा बालिका सशक्तिकरण का मूलभूत और सबसे सशक्त साधन है। बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही अवसर मिलते हैं तो वह नए कौशल सिखती हैं, उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और वह अपने सपनों को साकार कर पाती हैं ।बालिकाएं अवसर मिलने पर अपनी सामर्थ्य को समझती हैं और अवसर मिलने पर उसका बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। बालिकाओं का सशक्तिकरण उनका हक भी है और समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है । भारत एक विकसित देश बन सकता है यदि अभिभावक बालिकाओं की शादी के बजाय उनकी शिक्षा पर अधिक खर्च करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ