अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी के कमांडेंट व जिले के पुलिस अधीक्षक ने नेपाल के पुलिस अधीक्षक के साथ सीमा पर बैठक आयोजित की । तथा एसपी व कमांडेंट ने ग्रस्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।
7 जनवरी को कुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडे ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार एवं नेपाल एपीएफ के एसपी के साथ बैठक किया ।
बैठक में सीमा पर मैत्री पूर्ण व्यवहार रखते हुए नेपाल से कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच कोई देश विरोधी कार्यवाही ना होने पाए चर्चा की गई । बैठक के उपरांत कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडे ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं नेपाल एपीएफ के साथ भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त गस्त किया ।
कमांडेंट श्री पांडे एवं पुलिस अधीक्षक ने नेपाल सशस्त्र बल के सभी जवानों से मैत्री पूर्ण बातचीत की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक एवं गस्त केेे दौरान उप कमांडेंड भारत कुमार चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, सहायक कमांडेंट सुजीत कुमार, जरवा कोतवाल गोविंद कुमार, एवं नेपाल से डीएसपी खाल सिंह बिष्ट सहित कई जवान मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ