अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा देवी पाटन मंडल मुख्यालय से महाकुंभ प्रयागराज आने जाने के लिए यात्रियों को हो रही वाहन समस्या को लेकर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंडित रामानंद तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला अधिकारी नेहा शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया ।
बीएमएस के जिलाध्यक्ष पंडित रामानंद तिवारी ने 17 जनवरी को बताया कि प्रयागराज में चल रहे अमृत महाकुंभ का योग 144 वर्ष बाद प्राप्त हो रहा है । महाकुंभ में पहुंचने के लिए बड़ी संख्यां में श्रद्धालु देवी पाटन मुख्यालय गोंडा पहुंच रहे हैं । देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच का केंद्र गोंडा है, जिसके कारण गोंडा रोडवेज स्टेशन पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है । गोंडा से प्रयागराज के लिए ट्रेन की कोई सीधी सेवा न होने के कारण तथा टैक्सियों के सहारे ही श्रद्धालु महकुंभ के लिए जा रहे हैं गोंडा बसस्टेशन पर बसों की संख्या कम होने तथा यात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था नहीं है। भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष रामानंद तिवारी के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मुलाकात की । प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया तथा ज्ञापन सौंप कर अमृत महाकुंभ में आने जाने के लिए श्रद्धालुओं को बसों की सुषविधा तथा ठहरने की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मांगों पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ