जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए होनौरिंग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
14 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी को कोर्टवार्ड बाय मैरियट पट्टाया थाईलैंड में आयोजित प्रतिष्ठित होनौरिंग एक्सीलेंस इन एजुकेशन आवार्ड से सम्मानित किया गया।होनौरिंग एक्सीलेंस इन एजुकेशन आवार्ड एक प्रतिष्ठित सम्मान है जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धियों को मान्यता देता है। इस अवार्ड समारोह में दुनिया भर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, गणमान्य व्यक्तियों और उद्योग, विशेषज्ञ उपस्थिति रहे। डॉ0 एम0पी0 तिवारी की उपलब्धि पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, बलरामपुर के लिए गर्व का क्षण है और शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति स्कूल की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण ने अनगिनत छात्रों, शिक्षकों को प्रेरित किया है, और उनकी विरासत शिक्षा के भविष्य को आकार देना जारी रखेगी। इस उपलब्धि का श्रेय डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने अपने संघर्शील शिक्षकों, आफिस के समस्त कर्मचारियों, विद्यालय परिवार के सदस्यों, विद्यालय के प्रबन्धक इं0 आकाश तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, अध्यक्ष डॉ0 राजीव रंजन एवं एक परिवार की तरह सदैव विद्यालय परिवार से जुडे हुए अभिभावकों को दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह अवार्ड अब हमारी जिम्मेदारियों और प्रयासों को बढाने का काम करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ