अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के होनहार पैरा खिलाड़ी हर्षवर्धन दीक्षित ने उत्तर प्रदेश के पैरा स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रजत पदक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है । हर्षवर्धन के इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों में खुशी की लहर देखी जा रही है ।
बलरामपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर्षवर्धन दीक्षित ने टीएनसी स्पोर्ट्स पैरा यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष व्हीलचेयर क्लास (1-3) श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 12 जनवरी 2025 को लखनऊ के स्टैग पैसिफिक टेबल टेनिस सेंटर में आयोजित हुई । यह चैंपियनशिप यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीटीए) द्वारा लखनऊ डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
निर्मय मित्रा (मानद सचिव, यूपीटीटीए), पराग अग्रवाल (आयोजन सचिव), अमित कुमार सिंह (चेयरमैन, पैरा कमेटी), और एन.के. लाहिरी (सेक्रेटरी, एलटीटीए) ने विजेताओं को सम्मानित किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोच हिमांशु दीक्षित ने हर्षवर्धन को उनकी सफलता के लिए शुभकामना एवं बधाई दी। हर्षवर्धन की इस उपलब्धि पर बलरामपुर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। उनके परिवार, दोस्तों, और जिले के खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ