अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में कुष्ठ रोगियों के लिए शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
11 जनवरी को कुष्ठ रोगियों को उनके निवास स्थान पर ही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा भारती एवं गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से संचालित समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के चिकित्सा सेवा प्रवास अंतर्गत उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंच कर अभियान का तीसरा निःशुल्क चिकित्सा शिविर कांशीराम आवास योजना स्थित कुष्ठ आश्रम में आयोजित किया गया ।
शिविर का शुभारंभ सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल एवं चिकित्सा आयाम प्रमुख डॉ. विजय कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सेवा भारती की जिला उपाध्यक्षा बहन सुनीता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक देव प्रकाश गुप्ता, सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री संजय यादव, राजू अग्रवाल एवं मोनू यादव उपस्थित रहे। शिविर में कुष्ठ रोगियों के घावों की साफ-सफाई एवं मरहम-पट्टी के साथ साथ आवश्यक स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह एवं आधुनिक तकनीक से विभिन्न प्रकार की खून की जाँच की गईं। इसके अतिरिक्त अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श तथा आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन, महिलाओं को सैनेट्री एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी निःशुल्क वितरित किए गए। सेवादल में प्रकल्प निदेशिका संतोष रानी, डॉ देव उत्कर्ष, संदीप कुमार, राखी कुमारी, लल्लन कुमार सम्मिलित रहे। बताते चलें कि कुष्ठ रोगी भाई-बहनों की सेवा में समर्पित सामाजिक संगठन समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कुष्ठ बस्तियों में निःशुल्क एवं नियमित अंतराल पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा भारती एवं गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से चल चिकित्साल्य सेवा संचालित की जा रही है। वर्तमान में इस सेवा का लाभ देश के 9 प्रदेशों की 215 कुष्ठ बस्तियों को मिल रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश का चिकित्सा सेवा अभियान 10 जनवरी को सीतापुर से प्रारंभ हुआ एवं 21 जनवरी को लखनऊ में पूर्ण होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ