अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी के भगवानपुर सीमा चौकी तथा वन विभाग की संयुक्त टीम ने जंगली जानवरों की शिकार करने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिकारी को भरुई बंदूक़, बारूद तथा शिकार के औजारों के साथ गिरफ्तार किया है ।
सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में सशस्त्र सीमा बल एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने दिनांक 10 जनवरी 2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि नेपाल से आए हुए कुछ शिकारी सीमा चौकी भगवानपुर के कार्य क्षेत्र संरक्षित वन में शिकार करने की फिराक में घूम रहा है । सूचना मिलने के उपरांत तलाशी अभियान चलाया गया । कई घंटे तलाशी अभियान चलाने के उपरांत एक शिकारी भरूई बंदूक, बारूद व अन्य शिकार में उपयोग किए जाने वाला सामग्री के साथ गिरफ्तार किया किया गया । शिकारी का नाम राजेश (26) पुत्र राम भरोसे निवासी जबा बैराठ पुलिस स्टेशन पिपरी जिला कपिलवस्तु नेपाल का बताया गया । कार्रवाई को करने वाली सशस्त्र सीमा बल की टीम में सहायक उप निरीक्षक मदनलाल, मुख्य आरक्षी सामान्य संजय कुमार दास, आरक्षी सामान्य राजेश कुमार, आरक्षी सामान्य मुकेश शाह,
आरक्षी सामान्य पार्थ, आरक्षी सामान्य किशोर कुमार एवं वन विभाग के
फॉरेस्ट गार्ड शैलेश कुमार पाठक व
वन दरोगा सूर्य नारायण सिंह शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ