Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनएसएस स्वयंसेवकों का नगर कोतवाली भ्रमण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शुक्रवार को छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम के तहत कोतवाली नगर का भ्रमण कराया गया । भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को पुलिस कर्मियों द्वारा विधिक जानकारी प्रदान की गई ।


10 जनवरी को नगर कोतवाली बलरामपुर परिसर में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम स्पेल के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। एन एस एस के स्वयंसेवकों को कानूनी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाली बलरामपुर नगर की नोडल अधिकारी पुलिस ज्योति श्री एवं एन एस एस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल ने किया। इस दौरान नोडल अधिकारी पुलिस ज्योति श्री ने अवगत कराया कि यह कार्यक्रम 120 घंटे का है। इस कार्यक्रम के तहत पुलिस की कार्यप्रणाली एफआईआर दर्ज करने और भीड़ के दौरान उठाये जाने वाले कदम के बारे में बताया। उन्होंने पुलिस आचार संहिता की मूलभूत जानकारी के साथ ही साथ साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक किया। एन एस एस नोडल अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल ने कहा कि यह प्रशिक्षण 30 दिन का है और इसके पश्चात प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को न केवल कानून के प्रति जागरूक करना है बल्कि उन्हें समाज मे एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस प्रशिक्षण काल के दौरान छात्रों को संवेदनशील बनाने के लिए उन्हें अनाथालय, वृद्धाश्रम और अन्य सामाजिक संस्थानों का भी दौरा कराया जायेगा। इस अवसर पर नगर कोतवाली के समन्वयक सब इंस्पेक्टर वसी अहमद के अतिरिक्त स्वयंसेवक हर्षित धर द्विवेदी व श्रीओम कसौधन सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे