अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में गुरुवार को 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर, स्वास्थ्य विभाग व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में तम्बाकू नियंत्रण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित कैडेटों को तम्बाकू नियंत्रण के लिए संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित कैडेटों को संबोधित करते हुए बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पटवाल ने कहा कि तम्बाकू सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है, जो दुनिया भर में सालाना 1 मिलियन से अधिक लोगों की जान लेता है, और दस लाख से अधिक लोग प्रत्यक्ष धूम्रपान से मारे जाते हैं। दुनिया भर में 1.1 बिलियन धूम्रपान करने वालों में से लगभग 80% निम्न और मध्यम आय वाले देशों में रहते हैं।
तम्बाकू से संबंधित बीमारी और मृत्यु की घटनाओं में वृद्धि हुई है। भारत सरकार ने 2007-08 में 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) शुरू किया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने ऐसे जागरूकता कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू में मौजूद निकोटीन अत्यधिक नशे की लत है और तम्बाकू का उपयोग हृदय और श्वसन संबंधी बीमारियों, 20 से अधिक विभिन्न प्रकार के कैंसर या उपप्रकारों और कई अन्य दुर्बल करने वाली स्वास्थ्य स्थितियों के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रस्तोगी ने कैडेटों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विधिवत जानकारी दी।
उन्होंने कैडेटों को तम्बाकू नियंत्रण करने के लिए संकल्प दिलाया। एसीएमओ डॉ संतोष श्रीवास्तव ने सघन टी बी अभियान के बारे में भी जानकारी देते हुए उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण के बचाव के बारे में बताया। कैप्टन आर पी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान एम एल के महाविद्यालय के सार्जेंट दुर्गेश कुमार व सी एम एस की सना को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, लेफ्टिनेंट मदन लाल,3rd ऑफिसर रत्नेश सिंह,3rd ऑफिसर आनंद चौधरी, सीटीओ वंदना पाण्डेय सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉ अजय कुमार शुक्ला जिला क्षय रोग अधिकारी, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद बलरामपुर सहित बटालियन के सूबेदार मेजर, सूबेदार नंद सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ