उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में युवक की हत्या करके शव को सरसों में फेंक दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस व उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को 22 वर्षीय युवक घर से दूध लाने के लिए गया हुआ था, दूध लेकर लौटते समय धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक के शव को सरसों के खेत में फेंक दिया।
सुबह 9:00 बजे की घटना: बताया जाता है कि जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर सराय महा सिंह गांव के रहने वाले मोहम्मद मुस्तकीम का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कैफ दूध लेने के लिए थाना क्षेत्र के बछुआ गांव में गया हुआ था। सुबह के लगभग 9:00 के आसपास वह दूध लेकर वापस लौट रहा था, इसी दौरान रस्ते में हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया।
सिर व चेहरे पर गंभीर चोट: बताया जाता है कि बदमाशों ने धारदार हथियार से युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लहूलुहान अवस्था में मृतक के शव को सरसों के खेत में फेंक कर भाग निकले।
ग्रामीणों ने देखा शव: बताया जाता है कि खेत के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने लहूलुहान अवस्था में युवक का शव पड़ा हुआ देखा, उन्होंने मामले में पुलिस को सूचना दी। महज कुछ ही देर में युवक के शव की पहचान हो गई, इसके बाद परिजनों को घटना से अवगत कराया गया। रोते बिलखते हुए परिजन मौके पर पहुंच गए।
इलाके में मचा हड़कंप: सुबह-सुबह युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की हत्या किसने और क्यों की?
क्या कहती है पुलिस: मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक का शव सरसों के खेत से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। मामले में जांच पड़ताल जारी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ