उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में युवक की हत्या करके उसके शव को जला दिया गया। शव पूरी तरह से जलकर खाक होने से पहले आग ठंडी पड़ गई, अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे एक 25 से 30 वर्षीय अज्ञात युवक का अधजला शव मिला है। युवक का शरीर जलकर पूरी तरह से पहचान रहित हो गया। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम के साथ-साथ शव का पहचान करवाने में जुटी हुई है।
इलाके में मचा हड़कंप: मामले की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। मौक का पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ जायजा लिया। साक्ष्य संकलन के लिए फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम बुलाई गई।
राहगीर ने देखा शव: बताया जाता है कि सिंभावली थाना क्षेत्र के हाईवे से गुजर रहे राहगीर ने सड़क के किनारे अधजला शव पड़ा हुआ देखा। जिसने मामले में पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही दो थानों की पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए।
नहीं हुई पहचान: युवक का शव बुरी तरह से झुलस गया था, जिससे पहचान होना मुश्किल हो गया है। हालांकि पुलिस अपने तरीके से मृतक की पहचान करवाने के लिए प्रयासरत है।
सिर पर गहरा घाव: प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक के सिर पर गहरा घाव है, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक के सिर पर किसी भारी चीज से हमला करके हत्या किया गया, या फिर सिर में गोली मार दी गई।हत्या के बाद युवक की पहचान छुपाने के लिए किसी ज्वलनशील पदार्थ के जरिए आग लगा दिया गया।
हाईवे गश्त के दावों की खुली पोल: हाईवे के किनारे दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिए जाने से, पुलिस के हाईवे गस्त के दावों की पोल खुल गई है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस रात में हाईवे पर पेट्रोलिंग करती रहती है, तब बदमाशों ने वारदात को अंजाम कैसे दे दिया।
बोले एसपी:मामले में पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि हाईवे के किनारे अधजले युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष होगी। शव का पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है, मृतक के सिर में गहरी चोट है, हालांकि गोली लगने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही स्पष्ट होगी। मामले का खुलासा करने के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है, जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
हापुड़ से सुनील गिरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ