उत्तर प्रदेश के गोंडा में बैंक कर्मचारी और सूदखोरों के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पूर्व मृतक ने सुसाइड नोट लिखा है। मामले में मृतक की पत्नी ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंतनगर काशीराम कॉलोनी में रहने वाले ई रिक्शा चालक सुरेंद्र कुमार ने सूदखोरों से तंग होकर सुसाइड कर लिया है। बैंक से लोन करने के लिए बैंक कर्मी ने रुपए जमा करवाने के बावजूद भी लोन नहीं किया। लगातार पड़ रहे कर्ज के दबाव का हवाला देने के बावजूद भी बैंक कर्मी ने ई रिक्शा चालक की एक नहीं सुनी। लोन दिलाने के नाम पर उसे केवल दौड़ाया जाता रहा। मामले में मृतक की पत्नी ने नामजद सूदखोरों और बैंक कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ब्याज पर लिया था रुपया: मृतक की पत्नी सुरैया ने बताया कि उसके पति सुरेंद्र ने राकेश कुमार दुबे से ब्याज पर 30 हजार रुपये उधार लिया था। पति के पास एक बैटरी ई रिक्शा था जिसे लोन कराने के नाम पर बंधन बैंक के कर्मचारी सबरार अली ने पति से 30 हजार 5 सौ रुपए जमा करा लिया था,इसके बावजूद लोन भी नहीं कराया था। पति ने सुंदर लाल यादव से 40 हजार रुपए ब्याज पर उधार लिया था, ब्याज के वजह से सुंदर लाल यादव पति के ई रिक्शा गाड़ी को खींचकर अपने घर लेकर चले गए थे।
तीनों ने किया प्रताड़ित: मृतक की पत्नी सुरैया का कहना है कि तीनों ने मिलकर उसके पति को धमकी देते हुए इतना प्रताड़ित किया कि तंग आकर उसके पति ने 20 जनवरी को शाम 7:30 बजे हैंगिंग करके सुसाइड कर लिया। पति ने सुसाइड करने से पहले एक नोट भी लिखा है।
बोले एएसपी: मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि महिला के शिकायती पत्र पर थाना नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला के पति ने किसी बैंक से लोन लिया था, उससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ