गोंडा अयोध्या मार्ग पर तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल के चपेट में आने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बुलेट सवार दो युवक को भी काफी चोट आई। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के शाम गोंडा अयोध्या मार्ग स्थित वजीरगंज थाना क्षेत्र के बालेश्वरगंज कस्बे में तेज रफ्तार बुलेट के चपेट में आने से 58 वर्षीय राम भूल गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थिति निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा: बताया जाता है कि बालेश्वर गंज कस्बा के रहने वाले राम भूल घर के बाहर बैठे हुए थे, इसी दौरान घर के अंदर से भोजन करने के लिए आवाज लगाई गई, तब उन्होंने भोजन करने से पूर्व लघु शंका करने के लिए सड़क पार करना चाहा, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बुलेट के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक से गिरा युवक: बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना होते ही बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया,मोतीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बुलेट चालक गौरव पुत्र रमेश सिंह और बुलेट सवार विशाल पुत्र भानु प्रताप गिर कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से वजीरगंज पुलिस को सूचना देते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया, बताया जाता है कि राम भूल को गंभीर चोटें आई थी उनका बायाँ हाथ और जंघा टूट गया, सिर भी फट गया था।
अधेड़ की मौत: परिजनों ने अधेड़ की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां घायल राम भूल विश्कर्मा पुत्र जगराम विश्कर्मा की मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम: मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, बताया जाता है कि मृतक के दोनों बड़े बेटे रोजी रोजगार के चक्कर में घर से बाहर रहते हैं, वही सबसे छोटी लड़की अभी अविवाहित है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, वही अधेड़ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बाइक को कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने के उपरांत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
वजीरगंज से डॉ ओपी भारती की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ