Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विद्यालय प्रबंधक का शव विद्यालय के कमरे में जलकर हुआ खाक, चप्पल और चाबी के गुच्छे से हुई पहचान



उत्तर प्रदेश के बस्ती में बंद पड़े विद्यालय के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का जलकर खाक हो गया, मौके पर मिले चप्पल से युवक की पहचान करते हुए महिला ने अपने पति का शव होने की आशंका जताई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव स्थित विद्यालय के कमरे में आग की लपटों को उठता देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, आग बुझाने के लिए ग्रामीण विद्यालय के कमरे में पहुंच गए, लेकिन अंदर का नजारा देखकर वे दंग रह गए। कमरे के अंदर युवक का शव जल रहा था। जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

विद्यालय प्रबंध के शव की आशंका: दरअसल गुरुवार के सुबह लगभग 8:00 बजे बंद पड़े विद्यालय के एक कमरे से धुआं निकल रहा था। लोगों ने अंदर का नजारा देखा तो, वहां कुछ लकड़ी और पटरा के अलावा एक जोड़ी चप्पल भी पड़ा हुआ था। मौके पर विद्यालय प्रबंधक का परिवार भी पहुंच गया। कमरे में मिले चप्पल से परिजनों ने शव की पहचान विद्यालय संस्थापक व प्रबंधक जामवंत शर्मा के रूप में की। परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित ही शव जामवंत शर्मा का है। मृतक के गले में रहने वाला चाबी का गुच्छा भी शव के साथ पाया गया।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ स्कूल: मामले में विद्यालय प्रबंधक की पत्नी ने स्थानीय पुलिस में सूचना दी, जिससे थोड़ी देर में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जांच के लिए फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम बुलाई गई। महज कुछ ही देर में विद्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

वर्षों से बंद है विद्यालय: बताया जाता है कि लगभग 5-6 वर्षों से विद्यालय बंद पड़ा हुआ है। विद्यालय के कमरे में विद्यालय का बेंच आदि लकड़ी का फर्नीचर पड़ा हुआ था। 

जेल से छूट कर आया था मृतक: बताया जाता है कि लगभग एक दशक पूर्व विद्यालय प्रबंधक जामवंत शर्मा पर एक डॉक्टर के हत्या का आरोप लगा था। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के उपरांत वापस आए थे। 

सुबह 5 बजे से गायब: बताया जाता है कि जामवंत शर्मा प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे, गुरुवार के सुबह 5:00 भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जहां से वापस घर नहीं पहुंचे।

बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि इंटर कॉलेज बीते चार पांच वर्षों से बंद था, विद्यालय प्रबंधन की पत्नी ने सूचना देते हुए कहा कि विद्यालय के कमरे में शव जलता हुआ मिला है। मौके पर उनके पति का चप्पल मिला है। शव पूरी तरह से जल गया था, मौके पर फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने जांच पड़ताल किया है। सभी एविडेंस कलेक्ट किए गए हैं। वर्ष 2014 में एक हत्या के मामले में विद्यालय प्रबंधक जेल जा चुके थे, सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे