Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आमने-सामने टक्कर के बाद दो ट्रक में लगी आग, दोनों ट्रक में जिंदा जल गए दो युवक



उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रक में भयानक आग लग गई। ट्रक में आग लगने से दोनों चालक की ट्रक में जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के सुबह तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव के पास सड़क पर घना कोहरा छाया होने के कारण भीषण हादसा हो गया। दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। दुर्घटना होते ही दोनों ट्रक चालक घायल होकर ट्रक के अंदर फस गए। आग के चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई। वही दोनों ट्रक के खलासियों ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

गिट्टी लादकर जा रहा था ट्रक: बताया जाता है कि ट्रक कबरई से गिट्टी लादकर के रायबरेली जा रहा था, जब वह तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार खाली ट्रक (कंटेनर) से टक्कर हो गई। 

लगी भीषण आग: दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दोनों ट्रकों में जबरदस्त आग लग गई, ट्रक पर सवार चालक परिचालक हादसा होते ही ट्रक से बाहर निकल गए, वहीं दोनों ट्रक के चालक ट्रक के अंदर फस गए। घायल हो जाने के कारण दोनों ट्रक से बाहर नहीं निकल सके। झुलसने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू: दोनों ट्रकों में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू हो गई थी। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लगा जाम: हादसा होने के कारण सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर दोनों ट्रकों को सड़क के किनारे करवाने के बाद रास्ता बहाल कराया।

मृतकों की पहचान: बताया जाता है कि रायबरेली जिले के महाराजगंज चरी का पुरवा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय नीरज यादव ट्रक चालक और अमेठी जिले के टिकरी गांव के रहने वाले 24 वर्षीय ट्रक चालक सुनील यादव की ट्रक में फंसे होने के कारण झुलस कर मौत हो गई। गिट्टी लदे ट्रक पर सवार खलासी रायबरेली जिले के रहने वाले हसमत अली ने दुर्घटना के बाद ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।

बोले सीओ: मामले में बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि घना कोहरा होने के कारण दो ट्रक टकरा गए, जिससे आग लग गई, फायर टेंडर की टीमों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया है, दो लोगों की मौत हुई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे