उत्तर प्रदेश के लखनऊ से महाराष्ट्र जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के बोगी में चिंगारी देखे जाने के बाद ट्रेन को रोका गया, पहियों से धुआं निकलने के कारण आग लगने की अफवाह फैल गई। जिससे ट्रेन में सवार कुछ यात्री बोगी से बाहर निकाल कर ट्रेन के दूसरे पटरी पर आ गए। तभी दूसरे ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस के आ जाने के कारण भगदड़ मच गई, कुछ लोगों ने ट्रेन के चपेट में आने से खुद का बचाव कर लिया, लेकिन 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही 5 यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र CM Devendra Fadnavis ने दुख जताया है।
बुधवार के शाम पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी, तभी मुंबई के जलगांव जिले में पहुंचने पर ट्रेन में चिंगारी और धुआं देखकर लोगों में आग लगने की अफवाह फैल गई। ट्रेन के बोगी में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद ट्रेन रोकी गई। ट्रेन के रुकते ही बोगी में सवार यात्री ट्रेन से उतरकर दूसरे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए, इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई, जिससे 11 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वही पांच यात्री घायल हो गए।
#WATCH | Jalgaon, Maharashtra: 11 people died and 5 others were injured as the passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express in Pachora of Jalgaon district.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/ox4W7XXyW7
पहियों से निकली चिंगारी: दरअसल बी-4 कोच के यात्रियों ने जो धुआ और चिंगारी देखा था वह शॉट सर्किट के वजह से नहीं बल्कि पहियों के एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग के कारण से बताई जा रही है। पहियों के पास से निकलने वाली चिंगारी को लोग शॉर्ट सर्किट समझ बैठे। जिससे यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई।
रेस्क्यू: घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कम मच गया, घटना के महज 15 से 20 मिनट के भीतर रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वही तत्काल स्थानीय 8 एम्बुलेंस, जलगांव जिला प्रशासन सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
यहां से गुजरती है पुष्पक एक्सप्रेस: पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से चलकर कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड जंक्शन, नासिक, कल्याण होते हैं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पहुंचती है।
#WATCH | Pushpak Express accident | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says "The state government will provide financial assistance of Rs 5 lakh to the families of those who died in the unfortunate accident in Jalgaon district, and the state government will also bear the entire… pic.twitter.com/L0BYi8QpgE
बोले सीएम:महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्पक एक्सप्रेस हादसा को लेकर कहा कि, "जलगांव जिले में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, घायलों का इलाज कराया जाएगा। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ