उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रैक्टर से स्टैंड करना दो युवकों को महंगा पड़ गया, स्टंट करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो दूसरे के खिलाफ कार्रवाई हो गई। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दूसरे ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को सोशल मीडिया पर दो ट्रैक्टर के स्टंट का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे बुलंदशहर का बताया जा रहा था। दो ट्रैक्टरों के स्टंट के दौरान एक ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर से स्टंट करना पड़ा महंगा, ट्रैक्टर पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, बुलंदशहर के थाना डिवाइ का मामला, कार्रवाई में जुटी पुलिस pic.twitter.com/I8FtYJrRmH
ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत: दरअसल इंटरनेट पर थाना डिबाई क्षेत्र का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैक्टर के ताकत को देखने के लिए स्टंट किया जा रहा है। गांव के पास चक मार्ग पर ग्रामीणों की भारी जमा होने के बाद ट्रैक्टर का स्टैंड किया जाने लगा। जिसमें दोनों ट्रैक्टर को एक दूसरे में टोचन करके खींचने की प्रक्रिया शुरू हुई। दोनों ट्रैक्टरों के जोर आजमाइश के दौरान टोचन करने के लिए बांधा गया तार टूट गया, जिससे एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से भागते अनियंत्रित होकर चक मार्ग के किनारे पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसे पुलिस ने स्वत संज्ञान ले लिया।
कलुआ के खिलाफ मुकदमा: मामले में डिबाई पुलिस क्षेत्राधिकारी नहीं बताया कि वायरल वीडियो को स्वत संज्ञान लेते हुए जांच किया गया, जिससे ज्ञात हुआ कि डिबाई थाना क्षेत्र के सूरजपुर के मुखैना गांव में तेजवीर और कलुआ के द्वारा ट्रैक्टर स्टंट किया गया था, स्टंट के दौरान ट्रैक्टर पलटने से तेजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में दूसरे ट्रैक्टर चालक कलुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी की अपील: हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि लोग ऐसे स्टंट ना करें, जिससे वे हादसे के शिकार हो सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ