उत्तर प्रदेश के मथुरा में टूरिस्ट बस में आग लग जाने से एक यात्री की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, बस में रखा हुआ यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर शाम मथुरा के वृंदावन में पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। जिससे बस सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बस सवार यात्री किसी तरह से अपनी जान बचाकर बस से बाहर निकले। हादसे की शिकार हुई बस तेलंगाना से टूरिस्ट को लेकर आई हुई थी। वापस लौटने से पहले पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी तभी आग के हादसे की शिकार हो गई।
अचानक तेजी से फैली आग: बताया जाता है कि बस में अचानक तेजी से आग फैलने लगा जिससे बस यात्रियों में हड़कंप मच गया, कुछ यात्री दरवाजे से बाहर निकले तो कुछ यात्रियों ने खिड़की से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि बस के अंदर स्मोकिंग करने के कारण से हादसा हुआ है।
वृद्ध यात्री की मौत: बताया जाता है कि आग लगने के बाद बस सवार यात्री बस से बाहर निकल गए, लेकिन एक वृद्ध यात्री अस्वस्थ होने के कारण उठकर भाग नहीं सके, जिससे आग के चपेट में आ गए, बस के अंदर जलकर मौत हो गई।
क्या कहती है पुलिस: मामले में पुलिस का कहना है कि बस सवार यात्रियों के लिए स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से रहने खाने और सोने की व्यवस्था की गई है। बस सवार यात्रियों के कपड़े और सामान जलकर खाक हो गए हैं, उन्हें पहनने के लिए महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को धोती कुर्ता उपलब्ध कराया गया है। यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए साधन, रास्ते में खर्च के लिए रुपए, और रास्ते में भोजन के लिए भी व्यवस्था कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ