उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में युवक ने पत्नी और सास से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया, इससे पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें युवक ने अपनी पत्नी और सास को दोषी बताया है, वही अपने साले को निर्दोष बताया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है, युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया ए। युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया जिसमें उसने अपनी सास और पत्नी को आरोपी बताया है।
हमीरपुर में पत्नी और सास से तंग होकर युवक ने किया सुसाइड,
सुमेरपुर इलाके के टेढ़ा गांव का मामला, जांच में जुटी पुलिस। pic.twitter.com/rxgnBxet85
घरेलू कलह से आत्महत्या: दरअसल युवक घरेलू कलह को लेकर तनाव में था, उसकी पत्नी मायके चली गई थी। जिससे वह काफी परेशान था, इसलिए युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। युवक को इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक का आरोप: वायरल किए गए वीडियो में युवक ने कहा है कि जहां तक हमारा प्रेम था चला, अब हमारा प्रेम अंत में आ चुका है। वायरल वीडियो में युवक ने कहा कि अब प्रेम की झोली खाली हो रही है, मेरा बच्चा और मेरी बेटी को या तो घर पर पहुंचा दिया जाए, या मेरी बहन को सौंप दिया जाए। मेरी घरवाली और मेरी सास को जितनी कड़ी से कड़ी सजा हो सके, उसे मिल जाए। साला निर्दोष है उसे कोई सजा न दी जाए, जय हिंद।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण युवक की स्थिति गंभीर हो गई थी, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर मौजूद है, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ