Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रेमिका के घर आए प्रेमी की हत्या करके कुएं में फेंक दिया शव, प्रेमिका मां सहित गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने मुंबई से बुलाकर हत्या कर दी। उसके बाद युवक के शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। 

दरअसल असोथर विधातीपुर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय महेंद्र उर्फ छोटू पुत्र सुरेश कामकाज के सिलसिले में मुंबई रहता था। वह मुंबई से 2 जनवरी को ट्रेन में सवार होकर घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा था। मामले में परिजनों ने युवक के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

जंगल के कुएं में मिला शव: बताया जाता है कि थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित जंगल के पास खेत के कुएं में उसका शव बरामद हुआ, मृतक का बैग कुएं से लगभग 500 मी दूर मलाव रोड पर लकड़ी के बने मकान में पड़ा हुआ था। 

7 साल पुरानी मुहब्बत: बताया जाता है कि महेंद्र का थरियांव की रहने वाली युवती से लगभग 7 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी के साथ प्रेमिका दो बार अपने घर से भाग चुकी है। दोनों बार परिजनों ने पता लगाकर लड़की को लड़की के परिजनों के हवाले कर दिया था।

बैग मिलने से हुई जानकारी: दरअसल युवक का बैग मिलने से उसमें मिले कागजों से युवक के दूर के रिश्तेदार ने उसके परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराई। इसके बाद परिजन युवक को खोजते हुए पहुंच गए। पूरे दिन तलाश के बाद रविवार के शाम युवक का शव कुएं से बरामद हुआ।

परिजनों ने जताई आशंका: युवक का बैग मिलने के बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए युवक की प्रेमिका और उसके घर वालों पर आशंका जताई थी। 

प्रेमिका मां सहित गिरफ्तार: मामले में खागा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महेंद्र नाम के युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। युवक की खोजबीन की जा रही थी, मामले में पुलिस ने प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिससे ज्ञात हुआ कि युवक उनके घर आया था, परिजनों ने मारपीट कर युवक के शव को कुएं में फेंक दिया। कुएं से मृतक के शव को बरामद कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे