Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हाइवे किनारे घर मे मिला रिटायर्ड पोस्टमैन का शव,हत्या की आशंका, ढका मिला कैमरा



पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सीसीटीवी फुटेज पर अटकी भीरा पुलिस की जांच,मामला संदिग्ध

बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के गुलरिया कस्बे में हाइवे किनारे घर के अंदर एक रिटायर्ड पोस्टमैन का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया । घटना भीरा थाना क्षेत्र के गुलरिया गाँव की है,जहा गुलरिया निवासी 70 वर्षीय रामदुलारे पुत्र सालिकराम रिटायर्ड पोस्टममैन थे,वह गुलरिया में बने मकान में अकेले रहते थे,मंगलवार सुबह उनका शव घर के अंदर कमरे में सन्दिग्ध हालत मे पड़ा मिला। किराएदार ने उनका गेट बंद देखकर रामदुलारे को बुलाने अंदर गए तो उनका शव पड़ा देखकर भयभीत हो गए और इसकी सूचना तुंरत उनके पुत्रो के साथ पुलिस को दी सूचना पाकर उनका बड़ा बेटा सर्वेश मौके पर आ गया,



 वही भीरा एसओ पुष्पराज कुशवाहा,बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। भीरा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया । भीरा पुलिस व पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला इस मामले की सभी पहलुओं पर जांच में जुट गए है । मृतक के बड़े बेटे सर्वेश रस्तोगी ने बताया कि उसके पिता घर में अकेले रहते थे। वह अपने परिवार सहित लखीमपुर शहर में रहता है और छोटा भाई अमर रस्तोगी बुलंदशहर में एक डिग्री काॅलेज में अध्यापन कार्य करता है । घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो मोबाइल से कनेक्ट हैं । सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जिस कमरे में है उसमे ताला पड़ा है। उस ताले की चाभी छोटे भाई अमर के पास है,जो इस समय बाहर है। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे उसके छोटे भाई अमर रस्तोगी ने मोबाइल पर देखा कि पिता जी कमरे में फर्श पर पड़े हैं , तब उसने मुझे फोन कर जानकारी दी कि जाकर देखो पिता जी की तबीयत खराब है । जब यहां आकर देखा तो वह मृत पड़े हुए थे । वही कुछ चीजें स्पष्ट नही हो पा रही है। जैसे मैन गेट पर लगे कैमरे पर किसी ने गत्ते से ढक दिया जो सन्देह दिलाता है । बाकी भीरा पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। छोटे बेटे अमर रस्तोगी के आने के बाद डीवीआर के माध्यम व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

खीरी बिजुआ से नागेंद्र प्रताप शुक्ला की रिपोर्ट 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे