उत्तर प्रदेश के बरेली में ससुराल पहुंची दुल्हन को सच्चाई पता चली तो उसने अपना माथा पकड़ लिया, उसे अपनी दुल्हन बनाने के लिए एक बार नहीं, बल्कि बार-बार छला गया था, उसका विवाह पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर से नहीं बल्कि एक आम आदमी से हुआ था, जिसने अब तक इसी तरह से चार शादियां की थी, इस बार वह अपने पति की पांचवी पत्नी बनी थी। मामले में दुल्हन ने विभिन्न गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, यहां दुल्हन बनकर पहुंची एक युवती को अपने पति के बारे में जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। मामले को लेकर घर में हंगामा खड़ा हो गया। पति से धोखा खाने के बाद पत्नी दुल्हन के पोशाक में ही थाने पहुंच गई, जहां उसने विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
थानेदार से शादी: दरअसल एक सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर के बेटे के रिश्ते की बात चली तो बताया गया कि होने वाला दूल्हा थानेदार है, ऐसे में माता-पिता ने बेटी का रिश्ता तय कर दिया। लेकिन विवाह के उपरांत दुल्हन जब अपने ससुराल पहुंची तब मामला उजागर हो गया। पता चला कि दूल्हा नहीं बल्कि दूल्हे के पिता खुद सेवानिवृत्ति उप निरीक्षक हैं।
बारात न लाकर छुपाया राज: आरोप है कि जब शादी की तिथि करीब आ गई थी, तब दूल्हे ने अपनी सच्चाई छुपाने के लिए बारात ना लाने का बहाना चुन लिया था, विवाह से 5 दिन पहले बताया गया कि दूल्हे के पिता का एक्सीडेंट हो गया है। वह बारात लेकर नहीं आ सकता है, ऐसे में दबाव बनाकर आर्य समाज मंदिर में विवाह संपन्न कराया। जिसमें बारात के लोग शामिल नहीं हुए, बारात के लोग शामिल हुए होते तो दूल्हे की पोल खोलने की संभावना थी।
लाखों रुपए खर्च करवाने का आरोप: आरोप है की शादी में गिफ्ट के तौर पर कार देने के लिए व्यवस्था की गई थी, जिसको आरोपी दूल्हे ने नगद ले लिया था।
पोल खुली तो बरपा हंगामा: आरोप है कि दुल्हन के पहुंचने पर जब दूल्हे की पोल खुल गई तब घर में हंगामा खड़ा हो गया, इसके बाद दूल्हे समेत परिजनों ने मारपीट करते हुए दुल्हन को घर से बाहर निकाल दिया।
पांचवी पत्नी: दुल्हन का आरोप है कि आरोपी दूल्हे ने इससे पूर्व अलग-अलग चार युवतियों से विवाह किया है, जिसमें एक एक्स गर्लफ्रेंड ने पहले भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
भाग गया दूल्हा: बताया जाता है कि मामला जब पुलिस में पहुंचा तो दूल्हा घर से भाग निकला, हालांकि मामले में शिकायती पत्र के आधार पर नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ