उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत ट्रांस हिण्डन जोन पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर मुखबिर खास के सूचना पर अनैतिक रूप से हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। अलग-अलग स्थान पर छापेमारी करके नौ युवतियों को बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कौशांबी पुलिस टीम ने स्पा सेंटर एवं थेरेपी सेंटर से देह व्यापार में लिप्त 9 युवतियों को मुक्त कराया है, वही मौके से संचालक ग्राहक समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इस आशय जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम ने खुलासा किया है।
स्पा सेंटर में देह व्यापार: दरअसल मुखबिर खास के जरिए पुलिस को जानकारी मिली थी कि कौशांबी थाना क्षेत्र के श्री राम प्लाजा प्रथम तल व द्वितीय तल मेन मार्केट सेक्टर 4 वैशाली के अंदर अनैतिक देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है। जिसमें गांव देहात से आने वाली गरीब महिलाओं को बहला फुसलाकर इस्तेमाल किया जा रहा है।
छापेमारी: मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त व थाना कौशांबी पुलिस टीम ने स्पा सेन्टर माउण्टेन, स्पा एण्ड थेरेपी सेन्टर प्रथम तल व गोल्डन थेरेपी सेन्टर में छापेमारी करके 9 युवतियों को रेस्क्यू किया।
संचालक सहित 7 गिरफ्तार: इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से आधा दर्जन से अधिक आरोपियों में दिल्ली के विवेक विहार अंतर्गत थाना ज्वाला नगर के केला गोदाम के रहने वाले संचालक कुलदीप पुत्र तेजपाल सिंह, दिल्ली के शाहदरा अंतर्गत ईस्ट रोहतास नगर के रहने वाले संचालक विक्की सोवती पुत्र सुभाष चन्द्र सोवती, सिद्धार्थनगर जिले के थाना मिश्रौलिया अंतर्गत माधवपुर गांव के रहने वाले हाल पता वैशाली मॉडल वाइन शॉप सेक्टर 3 निवासी ग्राहक श्याम पुत्र नंदू, दिल्ली के शाहदरा अंतर्गत रामनगर के रहने वाले गगनदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह, दिल्ली शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता कॉलोनी के रहने वाले ग्राहक रवि कुमार पुत्र अनिल कुमार और दिल्ली के कड़कड़डूमा थाना क्षेत्र के विक्रम सिंह कॉलोनी कृष्णा नगर के रहने वाले ग्राहक पंकज राजपूत पुत्र बब्बू सिंह, और एक आरोपी महिला संचालिका को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से पांच रजिस्टर, डायरी, क्यूआर कोड स्कैनर, विजिटिंग कार्ड सहित तमाम आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है।
प्रति सौदे में मोटा कमीशन: पुलिस के पूछताछ में आरोपियों और आरोपी महिला ने बताया कि रुपए का लालच देकर महिलाओं को इस धंधे में उतारा जाता था, व्यापार में शामिल करके ग्राहकों से मोटे रकम लिए जाते थे, जिसके एवज में महिलाओं को कुछ रकम दिया जाता था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ