Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर छः श्रद्धालुओं की मौत, 11 लोग गंभीर रूप से घायल



उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर वाराणसी गोरखपुर हाईवे स्थित नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कलां के पास भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में मरने सभी लोग महाकुंभ श्रद्धालु बताए जा रहे हैं।

सड़क पर गिरते ही डंपर ने कुचला: बताया जाता है कि महाकुंभ श्रद्धालु स्नान आदि के बाद पिकअप की ट्राली में सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे, तेज रफ्तार पिकअप से जुड़ी ट्राली चलते हुए पिकअप से छूट गई, जिससे ट्राली में सवार 24 श्रद्धालु सड़क पर गिर गए,तभी पिकअप के पीछे तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने कुचल दिया। जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें सात लोगों को मामूली चोटें आई हैं। 11 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

गोरखपुर के है श्रद्धालु: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में हताहत हुए श्रद्धालु गोरखपुर जिले के बांसगांव इलाके के हल्दीचक और बालोचक गांव के रहने वाले हैं। 30 जनवरी को लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए थे, दूसरे दिन लौटने के दौरान हादसे के शिकार हो गए।

ट्रॉली पर बनाया मचान: बताया जाता है कि जिस पिकअप के ट्राली से हादसा हुआ है, उस पर बांस बल्ली लगाकर के दो मंजिले में तब्दील किया गया था, लोग दोनों मंजिल पर सवार होकर के सफर कर रहे थे। पिकअप से ट्रॉली टूटते ही ट्रॉली सवार सीधे सड़क पर पहुंच गए।

पुलिस प्रशासन ने किया रेस्क्यू: हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया, दुर्घटना में घायल हुई महिलाएं बुजुर्ग और बच्चों सहित सभी को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना, उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। 

बोली पुलिस: मामले में गाजीपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए रवाना किया गया है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे