यूपी के बागपत में शादीशुदा बहन की सगे भाइयों ने गला रेतकर हत्या कर दी। 42 दिन पहले जिस घर से वह दुल्हन बनकर निकली थी, उसी घर में उसकी हत्या करके शव ठिकाने लगाने के लिए चोरी छिपे निकाला गया। गन्ने के खेत में खुदाई करके मिट्टी में दफन कर दिया। इस बात की गांव वालों को भनक लग गई, उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बताया जाता है कि बिनौली थाना क्षेत्र के बिनौली गांव की रहने वाली मृतका सुमन का विवाह के बाद भी प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे नाराज भाइयों ने मिलकर बहन के गले को रेत दिया, जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, वही पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुटी हुई है।
हरियाणा में हुई थी शादी: बताया जाता है 42 दिन पहले 22 नवंबर को हरियाणा के सोनीपत जनपद अंतर्गत गोहाना थाना क्षेत्र के जोया गांव के रहने वाले कृष्ण से बिनौली की रहने वाले जगदेव की पुत्री सुमन का विवाह हुआ था। सुमन का पति उसके मायके उसे छोड़ने आया था।
प्रेमी के साथ फरार: सुमन विवाह के बाद भी अपने प्रेमी को भुला नहीं सकी थी। ससुराल से आते ही घर वालों को भनक भी नहीं लगी वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। मामले में हो हल्ला के बाद प्रेमी युवक के परिजन सुमन को खोज कर उसके घर छोड़ दिए थे।
गला रेतकर हत्या: बहन के संबंधों को लेकर भाइयों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। घर में विवाद के उपरांत धारदार हथियार से गला रेतकर 22 वर्षीय सुमन की हत्या कर दी।
गड्ढा खोदकर दफनाया शव: ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि पारिवारिक जनों ने 22 वर्षीय युवती की हत्या करके शव को गायब कर दिया है, इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी। दिन भर खोजने के बाद गुरुवार के शाम युवती का शव दादरी गांव के पास एक गन्ने के खेत से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
बोले क्षेत्राधिकारी: मामले में बागपत नगर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गड्ढे से महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के चौकीदार के सूचना पर मामले में मुकदमा दर्ज करके मृतका के परिवार, बिनौली के रहने वाले रोहित पुत्र जगदेव, राजीव पुत्र अजब सिंह, कुडाना के रहने वाले जितेन्द्र पुत्र वीरसैन और सोनीपत के जोया गांव के रहने वाले मृतका के पति कृष्ण पुत्र रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है परिवार के अन्य सदस्य के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ