उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भतीजे ने अपने सगे चाचा को लाठी डंडे से मार कर मौत के नींद सुला दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव में सोमवार की देर रात चाचा और भतीजे घर के पास लगे नीम के पेड़ के नीचे बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान भतीजे ने चाचा के सिर पर डंडे से प्रहार करके हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
विवाद में मारा डंडा: बताया जाता है कि 65 वर्षीय चाचा रामपाल तिवारी अपने 35 वर्षीय भतीजे मलखान के साथ शराब पी रहे थे, शराब का थोड़ा नशा होने के बाद दोनों एक दूसरे से विवाद करने लगे। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे मलखान ने गुस्से में आकर चाचा रामपाल के सिर पर डंडे से मारकर हत्या कर दी। हालांकि परिवार के अन्य लोग रामपाल को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन बहुत देर हो चुकी थी, पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आपराधिक इतिहास: आरोपी भतीजे मलखान के बारे में बताया जा रहा है कि उसका अपना आपराधिक इतिहास है, उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर भी घोषित कर रखा है।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि रात में बसौली गांव के रहने वाले रामपाल अपने भतीजे के साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान चाचा भतीजे में कुछ विवाद हुआ। जिससे भतीजे ने चाचा के सिर पर डंडा मार कर हत्या कर दी। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ