उत्तर प्रदेश के जौनपुर पुलिस में तैनात सिपाही ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया था। मामले में पुलिस ने सिपाही सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। सिपाही के गिरफ्तारी के खबर से महकमे में हड़कंप मच गया।
बता दें कि जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रधानपुर गांव के रहने वाले विनय कुमार ने केराकत पुलिस में थाना क्षेत्र के पसेवाँ गांव के रहने वाले रिश्तेदार पंकज कुमार सरोज के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाते हुए कहा था कि 16 जनवरी के रात 10:30 बजे सफेद रंग की कार में सवार होकर तीन लोग आए खुद को पुलिस बताते हुए पूछताछ के लिए रिश्तेदार पंकज को उठा ले गए। रिश्तेदार पंकज के मोबाइल और छतरीपुर के रहने वाले रोहित कुमार के मोबाइल से फोन करके बीस हजार रुपए की मांग करने लगे। आरोपी बार-बार अपना लोकेशन भी बदल रहे हैं। मामले की जांच में अपहरण में सिपाही की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
पुलिस के कार्यवाही से हड़कंप: बता दें कि लगातार पुलिस के कार्रवाई से अपराधियों में खौफ देखने को मिल रहा है, लेकिन अपराध में सिपाही की संलिप्तता होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मूल रूप से बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नरही मिल्की गांव के रहने वाले केराकत थाना क्षेत्र के चौकी गद्दी पर तैनात आरोपी सिपाही अभिषेक तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी, केराकत थाना क्षेत्र के टडवाँ गांव में रहने वाले रजनीश चौबे पुत्र स्व० उमाशंकर चौबे और खर्गसेनपुर गांव के रहने वाले विवेक कुमार सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह रात्रि में निहालापुर चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ