उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है। पैसे की बात करने पहुंचे गांव के युवक से घर पर मौजूद महिला का विवाद हो गया। जिससे युवक ने महिला को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक खुद फांसी के फंदे से झूल गया। मामले से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि शनिवार को भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर चौकी अंतर्गत अमराहवा गांव में पैसों के लेनदेन में हुए विवाद के बाद युवक ने महिला को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बाग में जाकर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पति के गैरमौजूदगी में वारदात:अमराहवा गांव के रहने वाला राजू सोनी का गांव के रहने वाले छांगुर पुत्र रामप्यारे से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था, जिससे बीते चार दिनों से लगातार दोनों में कहासुनी हो रही थी, शनिवार के सुबह राजू लक्ष्मणपुर मथुरा मार्ग स्थित गढ़ी चौराहा पर संचालित अपनी दुकान पर काम करने के लिए चला गया था। इसी दौरान छांगुर राजू के घर पहुंच गया। राजू की पत्नी 35 वर्षीय संगीता और 40 वर्षीय छांगुर के बीच विवाद होने लगा। जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर छांगुर ने संगीता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे संगीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आरोपी के किया सुसाइड: घटना से गांव में हड़कंप मच गया, वारदात को अंजाम देने के बाद छांगुर मौके से भाग निकला। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक गांव के बाहर बाग में पहुंचे छांगुर ने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।
जमीन खरीद फरोख्त का मामला: बताया जाता है कि किसी जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर राजू और छांगुर में पैसे का विवाद था।
जांच में जुटी पुलिस: मामले में ग्रामीणों के सूचना तक पहुंची भिनगा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया, वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के कार्रवाई में जुटी हुई है।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि महिला को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है, घटनास्थल से 200 मीटर दूर छांगुर नाम के आरोपी ने सुसाइड कर लिया है। मामला जमीन के वसीयतनामा, व लिखा पढ़ी के पैसे का लेकर लेनदेन से बताया जा रहा है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
श्रावस्ती से बृजेश गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ