Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षक की नाबालिग बेटियों को भतीजे ने गला रेतकर मार डाला, पति-पत्नी को धारदार हथियार से किया घायल, चाचा के घर पहुंचकर खाया खाना सोने के बाद दिया वारदात को अंजाम



उत्तर प्रदेश के हाथरस में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां शिक्षक के भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चचेरी बहनों की गला रेतकर हत्या कर दी, स्वास्थ्य से जूझ रहे चाचा और चाची को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। घायल दंपति को प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाथरस सदर कोतवाली इलाके के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में बुधवार बृहस्पतिवार की आधी रात के बाद घर के अंदर सो रही नाबालिग चचेरी बहनों की भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी। बेटियों के चीखने पर दौड़े माता-पिता को भी आरोपी ने धारदार हथियार से हमला करके मरणासन्न कर दिया।

अक्सर आता था आरोपी: बताया जाता है कि स्थानीय विद्यालय जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में लेक्चरर पद पर तैनात छोटेलाल गौतम बीते एक वर्ष से अस्वस्थ होने के कारण से पत्नी वीरांगना उर्फ गौरी और 14 वर्षीय सृष्टि, 6 वर्षीय बेटी विधि के साथ घर पर रहते थे। मिलने के लिए अक्सर रिश्ते में भतीजा विकास आया जाया करता था। बीती रात के लगभग 9:00 बजे वह अपने दोस्त के साथ आया हुआ था। भोजन करने के उपरांत सभी सो गए, रात के लगभग 2:00 बजे रिश्ते में भतीजे विकास ने अपने मित्र के साथ मिलकर दोनों चचेरी बहनों का धारदार हथियार से गला रेत दिया।

विरोध करते ही चाचा चाची पर हमला: बेटियों के चीखने की आवाज सुनते ही माता-पिता की नींद टूट गई, उन्होंने आरोपियों का विरोध किया, तब तक दोनों ने पति-पत्नी पर भी धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे पति-पत्नी खून से लतफथ होकर गिर गए। 

पड़ोसियों ने दी सूचना: हल्ला गुहार सुनकर पड़ोसी व अन्य किराएदारो की भीड़ जमा हो गई, पड़ोसियों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है। वहीं मृतक दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।

हत्या का रहस्य: बताया जाता है कि आरोपी अक्सर आता रहता था, वही शाम को जब वह अपने दोस्त के साथ आया तब उनके रहने खाने का पूरा इंतजाम किया गया, इससे साफ है कि पति-पत्नी को विकास से कोई खतरा नहीं था, लेकिन आधी रात के बाद आरोपी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। ऐसे में विकास ने किस कारण से दोनों बहनों की हत्या की, व चाचा चाची पर हमला किया यह अभी रहस्य बना हुआ है। हालांकि पुलिस पूरे मामले में गहराई से छानबीन कर रही है।

बोले एसपी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिश्ते में आरोपी भतीजा अपने एक अन्य साथी के साथ आया था, भोजन के उपरांत सब सो गए, तब रात के लगभग डेढ़ से 2:00 बजे के आसपास शिक्षक के दोनों बेटियों की हत्या कर दी। शिक्षक पति पत्नी को भी चोट आई है। शिक्षक की पत्नी से जानकारी मिली है कि रिश्ते में चचेरे भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद वह फरार हो गया है। घायल पति पत्नी को हायर सेंटर भेजा गया है, मामले में मुकदमा दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे