उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में खड़े डंपर में तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई, जिससे कार सवार उप निरीक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम बस्ती जिले के बभनान हरैया रोड पर हरैया थाना क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार खड़े हुए डंपर में टकरा गई, जिससे उप निरीक्षक हरिनारायण मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं हेड कांस्टेबल राजकुमार दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पैकोलिया जाने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि 57 वर्षीय उप निरीक्षक हरनारायण मिश्रा अपने सहयोगी हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार दुबे के साथ कार में सवार होकर अपने तैनाती थाना पैकोलिया जा रहे थे, इसी दौरान हरैया बभनान मार्ग स्थित आईटीआई कॉलेज के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े हुए डंपर के पीछे घुस गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल की गोरखपुर के मेला में ड्यूटी लगी हुई थी। ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत वापस अपने तैनाती थाना पैकोलिया जा रहे थे।
जुटी दो थाने की पुलिस:घटना की जानकारी मिलते ही हरैया पुलिस और पैकोलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई।उधर हादसे की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, हरैया क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। आनन फानन में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार दुबे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया गया।
क्या कहती है पुलिस:वही मामले में बस्ती पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में घायल मुख्य आरक्षी को तत्काल सीएचसी हरैया पहुंचाया गया। घटना से परिजनों को अवगत कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ