Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सड़क पर ठोकर लगते ही टूट कर बिखर गई टेंपो, दो की मौत, दो गंभीर



उत्तर प्रदेश के हरदोई में अज्ञात वाहन के टक्कर से ऑटो सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन के तलाश में जुटी हुई है। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग 9:00 बजे संडीला कोतवाली क्षेत्र के सिटी हॉस्पिटल के पास तीन सवारियों को लेकर जा रहे ऑटो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे ऑटो पलटते हुए छतिग्रस्त हो गया। वहीं ऑटो में सवार ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की स्थिति गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया। वही अस्पताल पहुंचते ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जाता है कि बीती रात इमलिया बाग चौराहे से संडीला थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत मंडेयी मोहल्ले का रहने वाला 35 वर्षीय जियाउद्दीन उर्फ अन्नू पुत्र मोइनुद्दीन अपने ऑटो में अपने मोहल्ले के रहने वाले 52 वर्षीय शाहिद पुत्र मुन्ना, मोहल्ले के ही रहने वाले 50 वर्षीय नईम पुत्र हनीफ के साथ संडीला थाना क्षेत्र के चक्की के रहने वाले 50 वर्षीय राजकुमार पुत्र भूरेलाल को ऑटो पर बैठा करके अतरौली के तरफ जा रहा था, इसी दौरान सिटी हॉस्पिटल के सामने अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला में पहुंचाया गया, जहां से राजकुमार और नईम को रेफर कर दिया गया, जिन्हें परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही सीएचसी संडीला में चालक जियाउद्दीन उर्फ अन्नू और शाहिद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

बोले सीओ: मामले में जानकारी देते हुए संडीला पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अज्ञात वाहन का ठोकर लगने से ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। दो लोगों को उनके परिजन रेफर होने पर इलाज के लिए ले गए हैं उनका इलाज जारी है, वही दो लोगों की मौत हो गई है। कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे