उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोहरे के कारण भीषण दुर्घटना हो गई, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोहरे के वजह से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोखराज थाना क्षेत्र में रविवार तड़के तेज रफ्तार कार चालक कोहरा होने के कारण से सड़क के किनारे लगे पेड़ का आकलन नहीं कर सका, और तेज गति से जाकर टकरा गया। जिससे कार में आगे सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों युवकों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अस्पताल से लौट के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद भरवारी के भाजपा कार्यकर्ता धीरज कुशवाहा और करारी थाना क्षेत्र के अइडहरा गांव के मनीष मौर्य अपने एक अन्य साथी को किसी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए ले गए थे, जहां इलाज के उपरांत रात के लगभग 3:00 बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कोहरे के कारण कार पेड़ से टकरा गई।
इलाज के दौरान मौत: हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तीनों युवकों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया।
परिजनों में मचा कोहराम: पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, तड़के परिजन अस्पताल पहुंच गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ