उत्तर प्रदेश के बदायूं में एसएसपी कार्यालय के सामने रिक्शा चालक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा लिया, घटना होते ही मौके पर पुलिस टीम ने आग पर काबू पाकर युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सामने गुलफाम ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक के आग लगाते ही पुलिस जवानों ने आग बुझाकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि दो दिन पहले युवक का ई रिक्शा और 2200 रुपया छीन लिया गया था, मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया।
पुलिसकर्मियों में मचा मचा हड़कंप: बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार जनसुनवाई कर रहे थे, इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट के सामने नई सराय थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले गुलफाम ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक ने जैसे ही आग लगाई, पुलिस के जवानों में हड़कंप मच गया, मौके पर मौजूद पुरी पुलिस टीम युवक के बचाव में जुट गई।
बोले एसएसपी: मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि नई सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले गुलफाम का ससुराल में दो साल से विवाद चल रहा है, जिसमें कई मुकदमे कोतवाली मुजरिया और सिविल लाइन में दर्ज हैं। 30 तारीख को गुलफाम अपने ससुराल में जबरदस्ती गया था, मामले में गुलफाम की सरहज ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसी मुकदमे के कारण से गुलफाम तनाव में था, जिससे उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसको तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद बरेली के लिए रेफर कर दिया है। जहां उसका उपचार जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ