बृजेश गुप्ता
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एसएसबी जवान की रहस्य में परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना से एसएसबी जवानों में शोक की लहर दौड़ गई। कुछ दिन पहले ही जवान की शादी हुई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को श्रावस्ती के एसएसबी की 62 वीं बटालियन भिनगा में तैनात एक जवान की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच पड़ताल जारी है।
ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर हुई खोज: बताया जाता है कि एसएसबी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात जवान यल्लप्पा हजंती रविवार को जब अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तब एसएसबी के अन्य जवानों ने उसकी खोजबीन शुरू की, खोजने के दौरान जवान को स्टोर रूम में बेहोशी की स्थिति में पाया गया। जिससे जवानों में हड़कंप मच गया, मौके पर मौजूद जवानों ने तत्काल आरक्षी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कर्नाटक का रहने वाला था जवान: SSB के 62 वीं बटालियन भिनगा में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात यल्लप्पा हन्जंती मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला था। कुछ दिनों पहले उसकी भिनगा में तैनाती हुई थी। बताया जाता है कि एसएसबी जवान के मौत के बाबत परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
हार्ट अटैक से मौत: एसएसबी जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रवाना किया गया है, अभी मृतक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि बताया जा रहा है कि एसएसबी जवान की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।
6 माह पहले विवाह:बताया जाता है कि 29 वर्षीय यल्लप्पा हजंती का 6 माह पहले विवाह हुआ था, हाल ही में मुख्य आरक्षी की श्रावस्ती के भिनगा मुख्यालय पर तैनाती हुई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ