उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज के गिरफ्तारी से महकमे हड़कंप मच गया है। मामले में एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन टीम की सहारनपुर इकाई ने थाना शाहपुर के शाहपुर चौकी इंचार्ज रविंद्र यादव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज ने एक मामले में आरोपी पिता पुत्र के जमानत के बाबत रुपयों की मांग की थी। मामले में चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार किया गया है।
15 हजार की रिश्वत: बताया जाता है कि एक महिला के पति और पुत्र का वारंट जारी हुआ था, मामले में चौकी इंचार्ज ने वारंटी परिवार से संपर्क किया। महिला को बताया कि उसके पुत्र और पति के खिलाफ वारंट है, जिसमें गिरफ्तारी की जाएगी। गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत भरवाना पड़ेगा, जिसके एवज में 15 हजार रुपए देने होंगे।
एंटी करप्शन टीम से शिकायत: मामले में महिला ने चौकी इंचार्ज से समय मांग कर एंटी करप्शन टीम में शिकायत कर दिया। इसके बाद एंटी करप्शन प्रभारी ने आरोपी चौकी इंचार्ज के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी।
चौकी में गिरफ्तार: टीम के दिशा निर्देश के अनुसार चौकी इंचार्ज रविंद्र यादव को शिकायतकर्ता महिला ने कस्बा चौकी में रिश्वत का 15 हजार रुपया थमाया, जैसे ही चौकी इंचार्ज ने रुपयों को अपने हाथ में लिया, एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया।
बोले इंस्पेक्टर: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला से चौकी इंचार्ज ने वारंट में जमानत भरने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी, महिला के शिकायत पर चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। चौकी इंचार्ज के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ