उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में औलाद ही पिता के खून के प्यासे बन गए, रिटायर्ड विद्युत कर्मी पिता को दो बेटों ने मिलकर लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हनीफ नगर स्थित बिलाल मस्जिद के पास रहने वाले रिटायर विद्युत कर्मी के दोनों औलाद खून के प्यासे बन गए। मंगलवार के सुबह वृद्ध पिता अब्दुल हमीद को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।
मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात: बताया जाता है कि 70 वर्षीय अब्दुल हमीद प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान उनके दोनों बेटों ने संपत्ति को लेकर प्यारे पट्टी रोड के पास विवाद शुरू कर दिया। जहां लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े, बुजुर्ग को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दो बीवियां: बताया जाता है कि रिटायर्ड विद्युत कर्मी अब्दुल हमीद विद्युत लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे, लगभग एक दशक पूर्व विद्युत निगम से रिटायर हुए थे। उनकी दो बीवियां थी, दोनों अलग-अलग रहती थी। लेकिन प्रॉपर्टी का बंटवारा नहीं हुआ था, दोनों बीवियों के बच्चों ने संपत्ति विवाद को लेकर बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतार दिया।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर कोतवाली क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या हुई है। बुजुर्ग अब्दुल हमीद बिजली विभाग से सेवानिवृत्ति थे, अब्दुल हमीद के पुत्रों ने ही पीट-पीट कर हत्या की है। मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है, तहरीर मिलने के उपरांत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। संज्ञान में आया है कि मृतक की दो पत्नियाँ थी, बुजुर्ग की पिटाई करने वाले दोनों पत्नियों के लड़के थे। प्रॉपर्टी को लेकर पिता पुत्रों में विवाद हुआ था जिसके कारण से यह घटना हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ