उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार को सेवानिवृत्ति एडीएम का खून से लगभग शव पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के मामो गांव स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस में रिटायर्ड एडीएम का खून से लतफथ शव बरामद हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही पूरा गेस्ट हाउस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जांच टीम, पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
अपने ही गेस्ट हाउस में मृत मिले एडीएम: प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिटायर होने के बाद 70 वर्षीय एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप पुत्र सामंती लाल अपने गांव के पास स्थित हाईवे के किनारे मीनाक्षी गेस्ट हाउस का संचालन करते थे। अपना पूरा समय गेस्ट हाउस पर ही बिताते थे। जबकि एडीएम का पूरा परिवार गाजियाबाद में शिफ्ट है। एडीएम अपने गेस्ट हाउस पर अकेले रहते थे। मंगलवार की सुबह गेस्ट हाउस में काम करने वाले युवक ने देखा कि गेस्ट हाउस परिसर में एडीएम का शव खून से लतफथ पड़ा हुआ है।
पहुंची दो थानों की पुलिस: गेस्ट हाउस में काम करने वाले युवक की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, महज कुछ ही देर में कासगंज और सोरों कोतवाली पुलिस का जमावड़ा हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
रहस्य बना मर्डर: मौके पर जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट पहुंच गई। टीमों ने घटनास्थल से जांच पड़ताल करते हुए सबूत जुटाया, लेकिन घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया यह अभी रहस्य बना हुआ है! बताया जाता है कि सिर में गहरी चोट पहुंचा करके वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले में गहराई से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
बोली एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि रिटायर्ड एडीएम का शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के द्वारा जांच पड़ताल किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत पूरा मामला साफ हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ