Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रईसजादों ने कार से किया खौफनाक स्टंट, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना



उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कार में सवार होकर रईसजादों ने स्टंट किया है, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हापुड़ सिटी कोतवाली में रईसजादों का कार से स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 



बता दें कि युवाओं में वाहनों को लेकर स्टंट करने का जुनून देखने को मिल रहा है, जिससे स्टंट करने वाले युवाओं के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए भी खतरा बना रहता है। ऐसे वीडियो सामने आने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती है, उसके बावजूद भी आए दिन दो पहिया व चार पहिया वाहनों से स्टंट करते हुए तरह-तरह के करतब दिखाने के मामले सामने आ जाते हैं। 

ऐसा ही मामला सिटी कोतवाली पुलिस क्षेत्र में सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने भारी जुर्माना लगाया है। स्टंट करने के लिए इस्तेमाल की गई कार पर हापुड़ की ट्रैफिक पुलिस ने 17 हजार रुपए का जुर्माना काटा है।

एक ही कार के कई वीडियो वायरल: बता दे की सोशल मीडिया में एक ही कार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, एक वीडियो में युवक बीच रोड पर कार खड़ी करके गाड़ी के छत और बोनट पर सवार होकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं एक अन्य वीडियो में कार का दाहिना दरवाजा खुला छोड़कर ड्राइव किया जाता है, इसी दौरान बाएं तरफ के दरवाजे से युवक चलती गाड़ी में बाहर निकल कर नखरे दिखाते हुए नजर आ रहा है। इसी कार का एक तीसरा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिससे कार सवार युवकों ने अपने जीवन के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले राहगीरों जीवन को भी खतरे में डालने का काम किया है। तेज रफ्तार में कार को लहरा कर ड्राइव करते हुए स्टंट किया जा रहा है। इस दौरान कभी भी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सत्रह हजार का जुर्माना लगाया है।

हापुड़ से सुनील गिरी रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे