Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, बेखौफ बदमाशों ने घेर कर सिर में मारी गोली



उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बेखौफ बदमाशों ने सपा नेता को गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। चुनावी रंजिश के कारण हत्या के वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के दोपहर रहरा थाना क्षेत्र के जयतौली गांव में 45 वर्षीय पूर्व प्रधान व समाजवादी पार्टी के नेता इशरत अली की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मृतक के घर वालों ने कुछ लोगों पर आशंका जाहिर की है, पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।

सिर में मारी गोली: बताया जाता है कि पूर्व प्रधान को गांव के निकट रास्ते में स्थित एक पुलिया के पास हमलावरों ने घेर कर सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

हड़कंप: वारदात की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच कर सबूत इकट्ठा किया। पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।

प्रधान के ममिया ससुर की हत्या: बताया जाता है कि हाल ही में पूर्व प्रधान इदरीश अली के बहन की बहू ने उपचुनाव जीतकर ग्राम प्रधान के पद पर कब्जा किया है। तब से पूर्व प्रधान के हत्या की आशंका बनी हुई थी।

बोले एसपी: वहीं घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक अमित आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि रहरा थाना क्षेत्र के जयतौली गांव में गोली मारकर हत्या करने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार जनों से पूछताछ में आपसी रंजिश होना बताया गया है। जिसके ऊपर आशंका व्यक्त की गई है उनकी जांच की जा रही है। परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मृतक वर्तमान ग्राम प्रधान के ममिया ससुर हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे