उत्तर प्रदेश के जालौन में किशोरी ने प्रेमी के पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। मामले में किशोरी के पिता ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें गोहन थाना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने शनिवार के दोपहर बाद दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के हुक से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था। मामले में मृतका के पिता ने आरोपी प्रेमी और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग: बताया जाता है कि किशोर और किशोरी का बीते काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अकसर फोन के जरिए एक दूसरे के करीब रहा करते थे, इसी दौरान किशोर के पिता को इस सम्बन्ध में जानकारी मिल गई, जिसके बाद किशोर के पिता ने लड़की के घर पहुंच कर लड़की को फटकार लगाई थी।
एक तरफा प्यार का आरोप: मामले में मृतका के पिता का आरोप है कि आरोपी उसकी लड़की से एकतरफा प्यार करता था। फोन पर अकसर बात करने के लिए दवाब बनाता था, बात न करने पर तरह-तरह की धमकियाँ देता था। यह बात बेटी ने मुझे व मेरे बेटे को बतायी थी, लेकिन इज्जत मर्यादा की वजह हम लोगों ने यह बात किसी को नहीं बतायी थी।
भाई के पास आई थी किशोरी: किशोरी के पिता ने बताया कि वह मूल रूप से कानपुर नगर के सजेती का रहने वाला है, उसका पुत्र जालौन के गोहान में रहता है। 17 वर्षीय बेटी 4-5 दिन अपने भाई के पास आई थी।
दुपट्टे से लगाई फांसी:शनिवार के दिन में साढ़े तीन बजे गांव के रहने वाले नारायण तिवारी उर्फ राम एवं उसके पिता शिवशंकर तिवारी बेटे के घर पर आये, बेटी को तरह-तरह की बात कहते हुए गाली गलौज करके हुए चले गये, जिससे आहत होकर किशोरी ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पिता पुत्र गिरफ्तार:मामले में पुलिस ने आरोपी शिव शंकर तिवारी पुत्र भरत राम तिवारी एवं बाल अपचारी नारायण उर्फ राम पुत्र शिव शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ