उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पिता ने धारदार हथियार से गला रेत कर कर हत्या कर दी। वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के चाचा के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिले के परौर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में रहने वाले पिता ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री के गले पर धारदार हथियार से वार करके मौत के नींद सुला दिया। वारदात के बाद से आरोपी पिता परिवार सहित मौके से भाग निकला।
पिता के बात को नहीं मानी बेटी: बताया जाता है कि 16 वर्षीय किशोरी के प्रेम प्रसंग की जानकारी पिता को मिल गई थी। जिसके लिए पिता ने किशोरी को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन पिता के समझाने के बावजूद किशोरी का अफेयर चलता रहा, जिससे नाराज होकर पिता ने किशोरी के गले को तलवार से काटकर हत्या कर दी।
परिवार सहित फरार: बताया जाता है की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कलयुगी पिता परिवार सहित मौके से भाग निकला। पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।
बोले एसपी: मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पिता ने धारदार हथियार से अपने 16 वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी है। दोपहर दो बजे मृतका के चाचा ने सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के प्रेम प्रसंग के बारे में पिता को जानकारी मिली थी, जिसके बाबत उसे समझाया था, किशोरी के न मानने पर किशोरी के पिता ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ