उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पत्नी ने अपने दो प्रेमियों से अपने पति की हत्या करवा कर शव को सड़क पर फेंकवा दिया था, मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के 11 दिन बाद मृतक की पत्नी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक के 11 जनवरी को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में अमरोहा मार्ग पर करनपुर माफी गांव के पास सड़क के किनारे 40 वर्षीय मृतक का शव पाया गया था, मृतक की पहचान हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के खेतापुर जहांगीरपुर गांव के रहने वाले जगदीश के रूप में हुई थी। मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
काल डिटेल से खुला राज: मामले में खुलासा करने के लिए पुलिस ने तमाम प्रयास किया लेकिन पुख्ता सबूत के अभाव में कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी, तब पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद ली। जिससे पूरे राज से पर्दा उठ गया।
महिला सहित तीन गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी बबीता और थाना क्षेत्र के पंजू सराय गांव में रहने वाले उस्मान के लड़के रेहान और सलामत उल्ला के लड़के शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया।
पति को धोखे से भेजा: पुलिस के पूछताछ में मृतक की आरोपी पत्नी बबीता ने बताया कि ग्यारह जनवरी के तड़के उसने अपने प्रेमियों को फोन करके बुला लिया था, उसके बाद पति से दवा लाने के लिए कहा, पति उनके साथ दवा लाने के लिए गए, तब रास्ते में हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया। उसने बताया कि प्रेम संबंधों में पति लगातार दीवार बन रहा था।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या कर शव फेंकने के आरोप में मृतक की पत्नी और दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। आरोपियों का मोबाइल फोन कब्जे में लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ